ग्रामों हुए विकास की जानकारी व वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है यात्रा का उद्देश्य

प्रभारी मंत्री एवं विधायक शिवनारायण सिंह ने मगरघरा मे किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मे हुए विकास तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। कार्यक्रम के प्रारंभ मे सीईओ जनपद पंचायत शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों तथा लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देंगे। विकास यात्रा के बाद 25 फरवरी तक पंचायत सचिव घर-घर संपर्क कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन भरवायें ताकि उन्हे भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उक्त निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मगरघरा मे विकास संवाद को संबोधित करते हुए दिये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कांवरे तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने ग्राम जुनमानी मे अमृत सरोवर तथा आंगनवाड़ी केन्द्र मे बॉउंड्री वाल निर्माण का भूमि पूजन किया तथा जनता को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। विकास यात्रा मे कलेक्टर डॉ. केडी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वन मंडला अधिकारी मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, संग्राम सिंह, अर्जुन सिंह, संतोष गुप्ता, सरपंच फगुनी बाई विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विकास के प्रति संकल्पित सरकार
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि शासन द्वारा किसानो के लिए बिना ब्याज पर ऋ ण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी, स्व सहायता समूहों का गठन, संबल, स्वामित्व, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार सहित सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। हाल ही मे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश मे लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इसके तहत सरकारी नौकरी व आयकर दाता को छोड़ कर शेष को प्रति माह एक हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए 8 मार्च से फार्म भरवाये जायेंगे। इन सभी योजनाओं का लाभ आगे आ कर प्राप्त करें।
विकास यात्रा मे संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियां: कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने बताया कि गत 5 फरवरी से जिले की दोनों विधानसभाओं मे विकास यात्राएं जारी हैं। जिसके लिये विकास संवाद स्थल पर आवेदन लेने हेतु सहायता कक्ष बनाये गये हैं। यात्रा के दौरान जन अभियान परिषद तथा जन सेवा मित्रों द्वारा योजनाओं के पंप लेट वितरित किये जा रहे है। इसके सांथ ही जिले मे कुपोषण, फायलेरिया, दस्तक से जुड़े अभियान भी चलाये जा रहे हैं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पेंशन योजना, आजीविका मिशन, आरएफ फण्ड बैंक लिंकेज, लाडली लक्ष्मी, आयुष्मान आदि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। संचालन संग्राम सिंह द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *