बांधवभूमि, मानपुर
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने गत 3 नवंबर 2022 को ग्राम बिजौरी मे एक कार्यक्रम जिला अग्रणी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कानूनगो, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल तथा ग्रामीण बैंक डीडीएम नाबार्ड अपूर्व गुप्ता की विशेष उपस्थिति मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक मे संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया गया। बताया गया है कि गत 1 नवंबर से शुरू हुआ जागरूकता अभियान आगामी 30 नवंबर संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक मानपुर के शाखा प्रबंधक शिबू सोनकर, कैशियर रजत पटेल, रामकुमार बर्मन, रामसच पटेल, कुंदेंदु पयासी, सुधीर शर्मा, योगराज सिंह, प्रदीप तिवारी, मुन्ना सिंह, बालक दास पटेल सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं, बैंक मित्र तथा क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्रामीण बैंक ने बिजौरी मेआयोजित किया सघन जागरूकता अभियान
Advertisements
Advertisements