ग्रामीण गरीबी उन्मूलन हेतु मिलकर कार्य योजना तैयार करें सभी विभाग: सीईओ

उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीबी के उन्मूलन हेतु सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करनें की आवश्यकता है। शासन द्वारा विभिन्न विभागों को विभागीय योजनाओं के माध्यम से बजट उपलब्ध कराया जाता है। कार्य योजना नही होने से इस राशि का उपयोग व्यवस्थित तरीके से नही हो पाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के कार्य योजना तैयार करनें संबंधी बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु गैप की पहचान करें तथा उन गैप को पूरा करने हेतु ग्रामवार कार्य योजना तैयार करें । उन्होने कहा कि विभागीय मद का भी उपयोग कार्य योजना के अनुरूप किया जाना चाहिए। जिन विभागों के पास राशि उपलब्ध नही है उन विभागों को एकीकृत कार्य योजना के माध्यम से राशि भी उपलब्ध कराई जा सकती है। सीईओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास होने पर केंद्र सरकार द्वारा 50 लाख रूपये का पुरस्कार भी दिया जाता है। यह एक बड़ी राशि है जिसकी मदद से संबंधित ग्राम का समग्र विकास संभव है।

फालोअप शिविर संपन्न 135 आवेदन हुये प्राप्त
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत महिमार मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत फालोअप शिविर का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी एसके चर्तुवेदी ने बताया कि फॉलोअप शिविर मे कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें खाद्य विभाग के 4 मे से 3 मे स्वीकृत ,सामाजिक न्याय विभाग के 4 में से 3 स्वीकृत, स्वास्थ्य विभाग के 123 में 123 स्वीकृत किए गए। वहीं राजस्व विभाग एवं मत्स्य विभाग के दो-दो आवेदन प्राप्त हुए है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *