ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें पटवारी

राजस्व अधिकारियों की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
उमरिया। राजस्व न्यायालयों मे प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाए जिससे आवेदक को शीघ्र न्याय मिल सके। जिले के पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करे तथा सोमवार एवं बुधवार को हल्का मे उपस्थित रहकर रियल टाईम फोटो शेयर करे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न राजस्व अधिकारियों की बैठक मे दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, पाली एसडीएम नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा एवं जफ र अली, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रबंधक लोक सेवा गारंटी शुभांगी मित्तल उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, सीमांकन, सीएमहेल्पलाईन, प्रधानमंत्री किसान योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना, स्वामित्व योजना, डायवर्सन तथा गिरदावली का कार्य समय सीमा मे पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना मे जो लोग आपात्र पाए गए है, उनसे वसूली की कार्यवाही की जाए। राजस्व न्यायालयो की गुणवत्ता को सुधारने हेतु रीडरो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रबंधक ई गर्वनेंस को दिए।
प्रस्तुत करें नामांतरण, बंटवारा के प्रतिवेदन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों मे पटवारी प्रतिवेदन न होने से प्रकरण कई माह तक लंबित रहते हैं जिसके कारण कार्य समय पर नहीं होने से आम जनता परेशान होती है। कलेक्टर ने तहसीलदार पाली, मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद, करकेली, बिलासपुर से कहा है कि पटवारियों की होने वाली पाक्षिक बैठक मे समस्त नामांतरण/बटवारा के प्रकरणों पर उनकी टीप लगवाई जावे या प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रत्येक पटवारी प्रकरणवार को पत्र जारी किया जायें। पटवारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु 15 दिवस का समय दिया जाये व अगली पाक्षिक बैठक मे उनसे पिछली पाक्षिक बैठक मे उपलब्ध कराये गए समस्त प्रकरणों का प्रतिवेदन लिया जावे। यदि पटवारी द्वारा प्रतिवेदन एक माह के भीतर प्राप्त न हो तो संबंधित पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव तत्काल अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया जावे। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *