बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गत दिवस मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री तथा मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। संघ के अध्यक्ष एमपी दुबे ने बताया कि हरित क्रांति के अग्रदूत एवं कृषि विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी कहे जाते ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी विभिन्न समस्याओं के लिये कई वर्षों से संघर्षरत हैं परंतु सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। ज्ञापन मे छत्तीसगढ़ के बराबर पे ग्रेड, कृषि विस्तार अधिकारी को नियुक्ति दिनांक से समय मान का लाभ, स्थाई यात्रा भत्ता 3000 प्रतिमाह करने, सेवाकाल मे तीन पदोन्नति के अवसर, सीधी भर्ती पर प्रतिबंध लगा कर शत-प्रतिशत पद पदोन्नति से भरने, विभागीय जांच प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर अकारण प्रताडि़त हो रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लघु शक्ति दण्डों को तुरंत समाप्त करने, कोरोना काल मे मृत अधिकारियों को कोरोना योद्धा घोषित कर समस्त लाभ दिलवाने, आश्रित परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने सहित 10 सूत्रीय मांगों का उल्लेख है। इस अवसर पर आरके द्विवेदी, मो. सिद्दीकी, आरपी श्रीवास्तव, देवेंद्र कोले, सरला सिंह, कुसुमति सिंह, रानू गुप्ता, अजय सिंह, अनिल शर्मा, जिला सचिव शेष नारायण सिंह व कृषि विस्तार वरिष्ठ अधिकारी बद्री सिंह उपस्थित थे।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने सौंपा दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
Advertisements
Advertisements