20 फरवरी तक किया जाएगा आयोजन
उमरिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के लिये सोशल ऑडिट के क्रियान्वयन की कार्यवाही मार्च 2022 तक संपन्न किये जाने के निर्देश है। निर्देशों के तहत जिला पंचायत के सीईओ ईला तिवारी ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है 20 फरवरी 2022 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। यह कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद सीईओ इस कार्य को प्राथमिकता दें। ताली ग्राम पंचायत अचला मे किसान सम्मान निधि हितग्राहियों, कृषकों का सत्यापन का कार्य ग्राम सभा के दौरान किया गया।
ग्रामीण अंचलों मे ग्राम सभा संपन्न
Advertisements
Advertisements