रोजगार दिलाने के नाम पर बार बार देती है आश्वाशन, लामबंद हुए ग्रामीण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। संभाग के शहड़ोल व अनूपपुर जिला की सीमा में स्थित ग्राम बकही में हाईवाल मेंसोल कंपनी द्वारा स्थानीय लोगो को रोजगार देने का वादा कर मुकर जाने से नाराज ग्रामीण एक बार पुनः लामबंद होकर आंदोलन पर बैठ गए , ग्रामीणो का आरोप है कि कंपनी उनके साथ मजाक कर रही है। रोजगार दिलाने का आश्वासन दिलाकर बार बार मुकर जाती है । नाराज ग्रामीणो का कहना है कि यदि इस बारे कंपनी अपने वादे से मुकरेगी तो उग्र आंदोलन करेगी,जिसे फिर प्रशासन भी नही रोक पाएगा। शहड़ोल व अनूपपुर जिला की सीमा में स्थित ग्राम बकही में लंबे समय से आधुनिक तरीके से कोयला प्रोडक्शन का काम कर रही हाईवाल मेंसोल कंपनी द्वारा स्थानीय लोगो को रोजगार देने का वादा कर काम का शुरुआत किया था, जैसे जैसे उनके काम मे गति आ गई वे अपने वादा से मुकर गए, 25 ग्रामीणो को रोजगार दिलाने का वादा की हाईवाल मेंसोल कंपनी के खिलाफ ग्रामीण कई बार मोर्चा खोल चुके है। जिसको लेकर कंपनी के जीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी आंदोलन कर रहे ग्रामीणो को अस्वाशन के साथ समझाइस देकर आंदोलन समाप्त कर दिया था, 4 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा किया गया वादा से मुकर गई और बेरोजगार ग्रामीणो को रोजगार नही दिया, जिसका नतीजा एक बार पुनः ग्रामीण रोजगार पाने के लिए सड़क में उतरकर विरोध जताया, हर बार की तरह बार पुनः 10 दिन का समय लेकर रोजगार दिलाने के वादा किया है। नाराज ग्रामीणो का कहना है कि यदि इस बारे कंपनी अपने वादे से मुकरेगी तो उग्र आंदोलन करेगी ,जिसे फिर प्रशासन भी नही रोक पाएगा।
शहडोल। संभाग के शहड़ोल व अनूपपुर जिला की सीमा में स्थित ग्राम बकही में हाईवाल मेंसोल कंपनी द्वारा स्थानीय लोगो को रोजगार देने का वादा कर मुकर जाने से नाराज ग्रामीण एक बार पुनः लामबंद होकर आंदोलन पर बैठ गए , ग्रामीणो का आरोप है कि कंपनी उनके साथ मजाक कर रही है। रोजगार दिलाने का आश्वासन दिलाकर बार बार मुकर जाती है । नाराज ग्रामीणो का कहना है कि यदि इस बारे कंपनी अपने वादे से मुकरेगी तो उग्र आंदोलन करेगी,जिसे फिर प्रशासन भी नही रोक पाएगा। शहड़ोल व अनूपपुर जिला की सीमा में स्थित ग्राम बकही में लंबे समय से आधुनिक तरीके से कोयला प्रोडक्शन का काम कर रही हाईवाल मेंसोल कंपनी द्वारा स्थानीय लोगो को रोजगार देने का वादा कर काम का शुरुआत किया था, जैसे जैसे उनके काम मे गति आ गई वे अपने वादा से मुकर गए, 25 ग्रामीणो को रोजगार दिलाने का वादा की हाईवाल मेंसोल कंपनी के खिलाफ ग्रामीण कई बार मोर्चा खोल चुके है। जिसको लेकर कंपनी के जीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी आंदोलन कर रहे ग्रामीणो को अस्वाशन के साथ समझाइस देकर आंदोलन समाप्त कर दिया था, 4 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा किया गया वादा से मुकर गई और बेरोजगार ग्रामीणो को रोजगार नही दिया, जिसका नतीजा एक बार पुनः ग्रामीण रोजगार पाने के लिए सड़क में उतरकर विरोध जताया, हर बार की तरह बार पुनः 10 दिन का समय लेकर रोजगार दिलाने के वादा किया है। नाराज ग्रामीणो का कहना है कि यदि इस बारे कंपनी अपने वादे से मुकरेगी तो उग्र आंदोलन करेगी ,जिसे फिर प्रशासन भी नही रोक पाएगा।
वही इस पूरे मामले में कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी आर यू पांडेय ( महा प्रबंधक मेंसोल हाईवाल ) मीडिया के सामने इस मामले में कुछ कहने की बजाय हाथ जोड़ते नजर आए।
Advertisements
Advertisements