ग्रामीणो ने मंत्री से मांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पाली मे हुआ आत्मीय स्वागत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटी के ग्रामीणों ने मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान करने की मांग की है। पाली पहुंचे मंत्री को ज्ञापन सौंप कर लोगों ने बताया कि घुनघुटी आसपास के कई गावों का केन्द्र बिन्दु है। नेशनल हाइवे एवं रेल सुविधा से जुड़े होने के कारण रोजाना यहां सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं, परंतु स्वास्थ्य सुविधा के आभाव मे उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही मे राजनैतिक दबाव के चलते ग्राम जमुड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है, जो घुनघुटी से काफी दूर है। वहीं यहां पदस्थ चिकित्सक बीएमओ के खास रिश्तेदार है, जो स्वास्थ्य केंद्र मे आते ही नही। अत: घुनघुटी उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान कर एक चिकित्सक की पदस्थापना अविलंब कराई जाए। मंत्री श्री सारंग स्थानीय निवासियों को इस बाबत जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
हर अस्पताल मे बनेंगे मरीज मित्र
बिरसिंहपुर पाली मे मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश मे स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। संक्रमण को रोकने मुर्गी पालन व पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय करने वालों को विशेष तौर पर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे गाइड लाईन का पालन करें। उन्होने बताया कि गरीबों और आम जनो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने राज्य सरकार हर अस्पताल मे मरीज मित्र योजना चालू करने जा रही है। जिसमे सामजिक क्षेत्र से जुड़े लोग बिना मानदेय अपनी सेवायें दे सकते हैं। उन्होने नागरिकों का आहवान किया कि वे इसमे अपनी सहभागिता दर्ज करायें।
सरकार बदलना, कांग्रेस का खयाली पुलाव
प्रदेश सरकार मे बदलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का खयाली पुलाव है, जो अपना कुनबा नहीं बचा सकी। आने वाले चुनाव मे उसे दो-चार सीट ही मिल जाय, वो ही बहुत है। जिले के महाविद्यालयों मे उच्च शिक्षा विस्तार को लेकर श्री सारंग ने कहा इस संबंध मे जो भी उचित कदम आवश्यक होंगे, उठाये जायेंगे।
ये रहे मौजूद
इससे पूर्व पाली मे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री विश्वास सारंग का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. प्रकाश पालीवाल, सरजू प्रसाद अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल, उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान, पार्षद बहादुर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली श्रीमती कुसुम सिंह, चंद्रमोहन शुक्ला अभय शिवहरे, लल्ली यादव, प्रदीप सोनकर, श्रीधर राव, विष्णु विश्वकर्मा,भरत प्रजापति, कमल लालवानी, केबी बर्मन, सत्या विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, बृजेश तिवारी, प्रेम गुप्ता सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री सारंग सड़क मार्ग द्वारा कटनी से शहडोल जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान वे कुछ समय के लिये पाली मे भी रूके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *