ग्रामीणो के घर ठहरेंगे सैलानी

बांधवगढ़ से सटे गावों मे स्टेहोम की योजना, अधिकारियों ने दी जानकारी
उमरिया। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के जंगल से लगे हर गांव का कम से कम एक घर रोजगार की इकाई के रूप में परिवर्तित होगा। स्टे होम योजना के अंतर्गत घरों का पंजीयन होगा और दूसरे प्रदेश व दूसरे देश से आने वाले पर्यटक इन घरों मे रुक सकेंगे। गांव के इन घरों मे उन्हें ग्रामीण संस्कृति देखने को मिलेगी और वे यहां के परिवेश का भोजन भी प्राप्त कर पाएंगे। इन बातों की चर्चा बुधवार को बांधवगढ़ मे हुई एक बैठक के दौरान हुई। दरअसल पर्यटन विभाग, मप्र शासन, मप्र टूरिज्म बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रदेश मे होमस्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से होमस्टे संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
हर गांव का एक घर होगा रजिस्टर्ड
अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर ब्लॉक के प्रत्येक गांव मे कम से कम एक होमस्टे को पंजीकृत कर होमस्टे की श्रृंधला के माध्यम से क्षेत्र की संस्कृति एवं खानपान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों की आय एवं आजीविका मे वृद्धि हो सके। राजेश मीणा प्रबंधक ने कहा कि होमस्टे के संचालन मे महिलाओं को प्रोत्साहित करके उन्हे अहम जिम्मेदारी दी जायेगी। इस कार्य मे स्वयं सेवी संस्थाओं को भी अवसर मिल सकेेंगे।
विस्तार से हुई चर्चा
बांधवगढ़ में होमस्टे योजना की जानकारी एवं नवीन पंजीयन के लिये 28 अक्टूबर 2020 को व्हाईट टाइगर फॉरेस्ट लॉज के सभागार मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सलाहकार प्रशांत छिरोल्या, नायब तहसीलदार बृन्देश पाण्डे, व्हाईट टाइगर फारेस्ट लॉज बांधवगढ़ के प्रबंधक राजेश मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे। मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम, बांधवगढ जिला पुरात्व एवं पर्यटन परिषद उमरिया के सहयोग से आयोजित कार्यशाला मे कुल 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे नवीन पंजीयन के लिये इच्छुक निजी सम्पति धारक, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएयन के प्रतिनिधि, स्थानीय फॉरेस्ट गाईड, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी आदि शामिल हैं।
ले सकते हैं लाभ
इस मौके पर प्रशांत छिरोल्या ने शासन की होमस्टे योजना, फ ार्मस्टे, ग्रामस्टे एवं ब्रेड एंड ब्रेक फॉस्ट  योजना के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया। इसके अलावा उपस्थित लोगों की होमस्टे संबंधी समस्याओं की शंकाओं का समाधान किया। उन्होने योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय प्रावधान एवं तकनीकी सहायता की जानकारी दी। श्री छिरोल्या ने कहा कि वर्तमान मे कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के कारण होमस्टे की प्रासंगिकता अधिक होने के कारण योजना से जुड़कर लाभ लिया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *