ग्रामवासियों को दी गई कानून की जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत भरौला तथा कछरवार मे एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणो से संवाद कर आगामी दिनो मे होने वाली लोक अदालत की जानकारी दी गई। सांथ ही उन्हे अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत मे कराने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम मे न्यायिक अधिकारियों ने लोगों को विधि एवं उसके अनुपालन हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर न्यायधीश एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड, धर्मेन्द्र खंडायत, सदस्य रवि शंकर तिवारी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, हल्का पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।