ग्रांहक बन कर गुमटी मे पहुंचे कलेक्टर
शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने निकाला अनूठा तरीका, धंधेबाजों मे हड़कंप
उमरिया। नित नये-नये प्रयोगों के कारण हमेशा चर्चाओं मे रहने वाले जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिये ऐसा तरीका निकाला कि धंधेबाजों के होंश तो उड़ ही गये, नागरिकों को भी चौंकना पड़ गया। मामला जिला मुख्यालय के सब्जी मण्डी इलाके का है, जहां कुछ गुमटियों मे लंबे समय से शराब बेंचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी की असलियत जानने रविवार की सुबह कलेक्टर ग्रांहक के वेश मे दुकानदार के पास पहुंचे और उससे शराब मांगी, जिस पर दुकानदार ने तत्काल दारू की बोतल उपलब्ध करा दी। अगले ही पल जैसे ही कलेक्टर ने अपना परिचय दिया दुकानदार की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वहीं सुबह-सुबह गुमटी मे बैठ कर सुरापान कर रहे शराबियों का नशा काफूर हो गया और वे आनन-फानन मे भाग खड़े हुए। जिसके बाद गुमटी मे रखा अवैध शराब जप्त किया गया सांथ ही दोनों दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई।
धंधेबाजों तक पहुंचा संदेश
कलेक्टर की अनूठी कार्यवाही से जिले के अवैध कारोबारियों मे हड़कंप मच गया है। वहीं जनता मे वे एक बार फिर हीरो बन कर उभरे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री श्रीवास्तव लगातार इस तरह की औचक कार्यवाहियां करते रहे हैं। कोरोना काल मे उन्होने नगर की अंग्रेजी शराब दुकान सहित कई संस्थानों पर स्वयं जा कर दबिश दी थी। ताजा कार्यवाही जिले के ढाबों और गुमटियों मे अवैध शराब बेंचने वालों के लिये सख्त चेतावनी मानी जा रही है।
दो आरोपियों पर कार्यवाही
इस मामले मे कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा आरोपी राजेश पिता स्व. सालिक राम गुप्ता 55 वर्ष एवं बादशाह उर्फ सुनील राजपूत पिता प्रहलाद राजपूत के विरुद्ध की गुमटियों से 16 नग 90 एमएल देशी शराब जब्त की गई। इनके विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत कार्यवाही की गई है। सांथ ही दोनो गुमटियों को हटा दिया गया है।
विंध्या क्षेत्र मे हो रही अवैध पैकारी
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुरा के विंध्या मे अंग्रेजी व देशी शराब ठेकेदार द्वारा खुलेआम अवैध पैकारी कराई जा रही है। बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा शासन के नियमो को दर किनार कर ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनो गावों मे शराब की सप्लाई की जा रही है। इस काम मे बोलेरो वाहन सहित कई मोटरसाइकलें भी लगाई गई हैं।