आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद मे किया गौ शालाओं का भूमि पूजन
उमरिया। प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन मानपुर जनपद के महरोई, मुडगुडी तथा छपरौड ग्राम पंचायतों मे 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाली गौधाम गौशालाओं का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इसकी अध्यक्षता सरपंच सुशील गुप्ता ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे मिथलेश मिश्रा उपस्थित थे। स्वागत भाषण मौजीलाल चौधरी ने दिया। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा, सौभाग्य की बात है कि नवरात्रि पर्व मे गौ माता तथा गौवंश की सुरक्षा के लिए गौशाला के भूमि पूजन का अवसर मिला है। इन गौशालाओं मे आवारा पालतू पशुओं को संरक्षण दिया जायेगा। शासन इसके लिये अनुदान देगा। जबकि गौशाला का संचालन स्वसहायता समूह द्वारा किया जाएगा। यह उनके आर्थिक उन्नति का साधन बनेगा, गौशाला मे गोबर स्लरी, गोबर स्टिक, जैविक उर्वरक, कीटनाशकों का निर्माण कर आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जा सकता है। इस अवसर उन्होने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सोन नदी से सिंचाई और पेयजल पूर्ति, फ सल बीमा योजना, हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के उन्नयन, पीएम आवास सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।
ये भी रहे उपस्थित
इस दौरान राजेन्द्र तिवारी, रजनीकांत मिश्रा, छोटे सिंह, प्रदीप सोनी, नागेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, एसडीओपी केके पांडेय, सीईओ सुरेंद्र तिवारी, तहसीलदार अनुपम पांडेय सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
लाभान्वित हुए हितग्राही
इस मौके पर आजाक मंत्री सुश्री सिंह ने विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया। जिनमे संबल योजना के तहत अन्त्येष्टि सहायता, पात्रता पर्ची, लाडली लक्ष्मी योजना एवं पेशन योजना के हितग्राही शामिल हंै।