शहडोल/सोनू खान । ब्यौहारी न्यायालय के श्रीमान् अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा थाना देवलोंद के अपराध में अभियुुक्त राजकरण सिंह पिता वंशपति सिंह उम्र- 40 वर्ष निवासी पटेल करन तलैया के पास शहडोल को धारा 11 पशुओं के प्रति कू्ररता का निवारण अधिनियम, धारा 04, 06 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 420, 467, 468, 471, 34 भा0द0स0 एवं धारा 66 मोटरयान अधिनियम में जमानत का लाभ न देते हुए अभियुक्त की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 439 दं.प्र.सं. निरस्त कर दिया गया। शासन की ओर से उक्त प्रकरण में जमानत याचिका के विरूद्ध विरोध बी.के.जैन अपर लोक अभियोजक ब्यौहारी द्वारा किया गया। सम्भागीय जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 1 फरवरी को थाना देवलोंद के उप निरीक्षक विजय सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन वध प्रयोजन हेतु किया जा रहा है और ट्रक ब्यौहारी से देवलोंद की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ और स्वतंत्र साक्षियों के साथ रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर ग्राम शहरगढ़ मोड़ पहुंचकर वाहन चैकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ट्रक ब्यौहारी तरफ से आते दिखा। ट्रक को रूकने का इशारा किया गया। ट्रक के अंदर चालक व उसके बगल में एक व्यक्ति दिख रहे थे। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नं0 यू.पी.- 70जी.टी./1941 लेख है। ट्रक का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। चालक के बगल में बैठे हुए व्यक्ति ने भी भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ एवं स्वतंत्र साक्षियों के सहयोग से पकड़ा गया।
ट्रक में लोड थे बछड़ा
पकड़े जाने पर राजकरण से पूछा गया कि ट्रक में क्या लोड है तो उसके द्वारा बताया गया कि गौवंश बछड़ा मवेशी लोड है, जिसे वध के लिए ले जाया जा रहा है। गवाहों और स्टाफ के समक्ष देखने पर 25 नग गौवंश, बछड़ा, मवेशी लोड होना पाया गया।
दूसरी नंबर प्लेट लगाई थी
वाहन चालक के केबिन की तलाशी लेने पर वाहन क्रमांक यू.पी.- 70ई.टी.-2711 के रजिस्ट्रेशन की काॅपी एवं परमिट के साथ दो प्रति रेडियम स्टीकर वाले नंबर वाहन क्रमांक यू.पी.- 70 ई.टी./2711 एवं एयू.पी.- 70जी.टी/1941 भी प्राप्त हुए, जिस पर ट्रक का चेचिस नंबर देखा गया। ट्रक का चेचिस नंबर वाहन क्रमांक यू.पी.- 70ई.टी./2711 के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिलान करता था, जबकि वाहन पर छलपूर्वक लाभ अर्जित करने की नीयत से वाहन क्रमांक यू.पी.- 70जी.टी/1941 चस्पा किया गया है। अभियुक्त से वाहन पर लोड मवेशियों के परिवहन के संबंध में दस्तावेज चाहे गए, जो किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं होना बताया। उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इसके पश्चात अभियुक्त द्वारा 3 फरवरी को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष जमानत आवेदन अंतर्गत धारा 437 दं.प्र.सं. प्रस्तुत किया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके बाद अभियुक्त द्वारा 05/02/2021 को माननीय अति0 अपर सत्र न्यायाधीश महोदय ब्यौहारी के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जहां अभियोजन द्वारा प्रस्तुत तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन माननीय न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया।
Advertisements
Advertisements