गौवंशो के लिए कब्रगाह बना एसईसीएल परिक्षेत्र

एक बार फिर अधिक संख्या में गांयो की हुई अकाल मृत्यु    
शहडोल। एक ओर जहां भारत में गाय को राष्ट्रीय पशु बने न बने एक मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते शहडोल जिले के एसईसीएल परिक्षेत्र में 8 से अधिक गौवंश की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इतनी संख्या में मवेशियों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, एसईसीएल परिक्षेत्र गौवंशो की मौत का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि लगभग एक माह पूर्व इसी प्रकार से अमलाई ओसीएम में बेजुबान जानवरो की  प्रबनधन की लापरवाही के चलते अकाल मृत्यु हो गई थी, गौवंश के अकाल मत्यु से आक्रोशित  ग्रामीणो का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते गौवंशो की मौत हो रही ,जिसके लिए वे उग्र आंदोलन करेंगे।अमलाई व चचाई थाना क्षेत्र के मध्य स्थित  एस ई सी एल शारदा माईनस परिक्षेत्र  स्थित झाड़ियों में अचानक 8 से अधिक मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया। मवेशियों में दुधारू गाय और बैल शामिल है। ग्रामीणो का आरोप है कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते उनके परिक्षेत्र में गाय विचरण के दौरान कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे मवेशियों की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही कामधेनु गौ सेवक के पदाधिकारी और सदस्य  व स्थानीय ग्रामीण पहुच कर इस मामले का विरोध जताया  है। एसईसीएल परिक्षेत्र गौवंशो की मौत का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि लगभग एक माह पूर्व इसी प्रकार से अमलाई ओसीएम में बेजुबान जानवरो की  प्रबनधन की लापरवाही के चलते अकाल मृत्यु हो गई थी, गौवंश के अकाल मत्यु से आक्रोशित  ग्रामीणो का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते गौवंशो की मौत हो रही ,जिसके लिए वे उग्र आंदोलन करेंगे ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *