उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा समस्त ग्रामों मे ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य मे उमरिया जिले मे 7 मार्च से 16 मार्च तक जिले की ग्राम पंचायतों मे ग्राम गौरव दिवस के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम अंचला, घुलघुली मे ग्राम गौरव दिवस के आयोजन हेतु ग्राम सभा का आयेाजन किया गया। जिसमे एक सकारात्मक एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने, सर्वभागीदारी से दूरगामी विकास एवं कल्याण की रणनीति तैयार करने, पारंपरिक सृजनात्मक कला के पारस्पारिक ज्ञान आदि का अभिलेखीकरण करने तथा उनमे विकास और बढ़ोत्तरी करने पर चर्चा की गई। आयोजित ग्राम सभा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे।
गौरव दिवस पर आयोजित हुई ग्राम सभा
Advertisements
Advertisements