गौमाता की सुरक्षा और संरक्षण सभी कर्तव्य
विधायक शिवनारायण सिंह ने परसेल मे किया गौशाला का उद्घाटन
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
करकेली। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत घुलघुली के परसेल मे 37 लाख 54 हजार 622 रुपये लागत से नवनिर्मित बड़ादेव गौशाला का लोकार्पण गत दिवस विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू) द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सबका सांथ, सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिये कार्य किया जा रहा है। इस सोच व प्रयासों से जिले के प्रत्येक जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि हमारे समाज मे गाय का विशेष महत्व है, अपने गुणों और मान्याताओं के कारण हर घर मे उसकी पूजा की जाती है। गाय संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। जिसमे रह कर गौमाता आंनदपूर्वक सबको आशीर्वाद देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, विनय उर्मिलिया, झाला नरेश, तीरथ साहू, लाला प्रसाद गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता, ईश्वर सिंह, कॉन्टैक्टर बिहारी सिंह, दशरथ सिंह उपसरपंच, सरपंच लक्ष्मी बैगा, ईश्वर दीन सिंह, उप यंत्री राजेश त्रिपाठी, मान सिंह, नर्मदा सिंह, शिवालक प्रजापति, पप्पू सिंह, रोशन लाल कोठार सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।