अनुपयोगी स्थान पर बना रहे हैं मनमानी पुलिया
शहडोल। जनपद पंचायत गोहपारू में हो रहे निर्माण कार्य में भारी धांधली की जा रही है। जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत इस कोरोना कॉल में जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर लोगों में काफी असंतोष फैला हुआ है। खासतौर से ग्राम पंचायत भरीं ग्राम पंचायत चुहिरी, लेदर ,चुहिरा, के क्षेत्रों में इस समय एक तरफा ग्राम पंचायत के प्रधान ,सचिव ,रोजगार सहायक, मिलकर के घटिया काम को अंजाम देने पर तुले हुए हैं। कोरोना के चलते ग्राम पंचायतों की बैठकों , ग्राम सभा को पूरा एक वर्ष से अधिक बीत गया नहीं हुआ । ग्राम सभा, पंचायत पदाधिकारियों से प्रधान लोगों का कोई वास्ता ही नजर नहीं आता बल्कि यह कहा जाता है की ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म हो गया है प्रधान ,सचिव ही सर्वश्रेष्ठ जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे ।कोई काम के स्वीकृति लेने की जरूरत नहीं है । ग्राम पंचायतों को ठेकेदारी प्रथा से चला रहे हैं इन ग्राम पंचायतों में इंजीनियर की मिलीभगत से भी कार्यों को ठेके पर दिए जा रहे हैं यहां तक की ठेकेदार ग्राम पंचायत भरी के सचिव को ही कार्य क्षेत्र से भगा दिया गया ।ग्राम पंचायत चुहिरा ,चहिरी भरीं,मे जो पुलिया के निर्माण कार्य कराए गए हैं वहां पुलिया की कोई जरूरत ही नहीं है सभी पंच एवं ग्रामवासी भी यही कह रहे हैं कि हां पुलिया का कोई औचित्य ही नहीं है ।जब सड़क का निर्माण होता है तब पुलिया की उपयोगिता नहीं होती है बाद में पैसा को बंदरबांट करने के लिए ज्यादा पैसा बचाने के लिए पुलियो का अवैध निर्माण किया जाता है । इसी तरह से ग्रेवल रोड का निर्माण मैं भी भारी गड़बड़ियां हो रही है । जहां ग्रेवल रोड की उपयोगिता है वहां नहीं कराई जा रही है ग्रेवल रोड में काफी लीपापोती की गई है । अधिकतर ग्रेवल रोड वहां बनाए जा रहे हैं जहां पहले से ही ग्राम पंचायत द्वारा रोड का निर्माण 5 से 10 वर्ष पूर्व किए गए है।
दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग ट्रेन 8 जुलाई से
शहडोल । रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 जुलाई से दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की जा रही है । बिलासपुर स्थित रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार 8 जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 10 जुलाई से चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 स्लीपर, 03 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन आरक्षित है तथा इसमें केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
जन अभियान की समीक्षा बैठक 30 को
शहडोल । संभागीय समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रवीन्द्र वर्मन ने बताया है कि संवेदना अभियान के अन्तर्गत कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता में 30 जून को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष मंे जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला समन्वयक, सभी विकासखण्ड समन्वयक एवं सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं के जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित होगें।
Advertisements
Advertisements