गोवर्दे को नगर परिषद से अलग करने की मांग

गोवर्दे को नगर परिषद से अलग करने की मांग

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

मानपुर
मानपुर। नगर परिषद के क्षेत्र अंतर्गत गोवर्दे ग्राम पंचायत के निवासियों ने शासन को ज्ञापन सौंप कर निकाय से पृथक करने की मांग की है। जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी एवं एसडीएम कमलेश पूरी को गत दिवस सौंपे गये मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन मे कहा गया कि गोवर्दे पंचायत के ग्राम हरचौरा की दूरी मानपुर से 15 किलोमीटर, बैगांव की दूरी 12, खिचकिडी की दूरी 9 किलोमीटर एवं गोवर्दे की दूरी 7 किलोमीटर है। जिससे लोगों को कई तरह की असुविधा हो रही है। वहीं नगर परिषद बनने और मनरेगा योजना बंद होने से खेतो के निर्माण तथा अनुदान योजनाएं बंद हो गई, वहीं श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार भी नहीं मिल रहा है। नागरिकों का आरोप है कि बीते दो 2 वर्षो से क्षेत्र की सफाई नहीं हो रही है। सांथ ही बिजली व पानी की व्यवस्था भी नगर परिषद द्वारा नहीं की जा रही है। सभी निर्माण एवं विकास के कार्य बंद हो गये हैं। वार्डवासियों का कहना है कि वे नगर परिषद मे लगने वाले टैक्स देने मे सक्षम नहीं हैं। सांथ ही प्रमाण पत्र बनवाने मे काफी दिक्कतें आ रही हैं। उनकी मांग है कि संपूर्ण गोवर्दे को नगर परिषद से अलग कर पुन: ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *