कृष्ण ताल मे हुआ गड्ढा, खतरे मे आसपास की बसाहट
बांधवभूमि, उमरिया
बारिश के कारण जिला मुख्यालय मे स्थित कृष्णा ताल का बड़ा हिस्सा कल जमींदोज हो गया। बताया गया है कि तालाब के बीचों-बीच करीब 20 फिट गड्ढा हो गया है। जानकारों का मानना है कि नीचे गोफ एरिया होने के कारण जमीन ने बैठक ले ली है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही शासन द्वारा कृष्णा ताल मे एस्टोटर्फ हाकी का मैदान विकसित करने की घोषणा की गई थी। इसके लिये काफी कुछ काम भी हुआ, जिस पर लाखों रूपये खर्च किये गये। जमीन बैठने से जहां सरकार का पैसा पानी मे चला गया, वहीं जिले की हॉकी प्रतिभाओं का सपना भी टूटने की कगार पर है।
आबादी के लिये गंभीर खतरा
यह घटना तालाब के आसपास की बसाहट के लिये भी एक गंभीर चेतावनी है। गनीमत रही कि कृष्णा ताल के बीचों-बीच का हिस्सा गोफ मे चला गया, यदि यही हादसा कहीं बस्ती मे हुआ होता तो कई जाने भी जा सकती थीं। उल्लेखनीय है कि तालाब के समीप और जिला मुख्यालय मे कई उन स्थानो पर बड़ी आबादी मकान बना कर रह रही है, जहां गोफ एरिया घोषित है। ऐसे मे जिला प्रशासन को इस पर विचार कर समय रहते जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।
गोफ मे घुस गई कई फिट जमीन
Advertisements
Advertisements