गोद ली गई आंगनबाडिय़ों को सुसज्जित करें

गोद ली गई आंगनबाडिय़ों को सुसज्जित करें
समय सीमा बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आंगनबाडिय़ों को गोद लेने वाले अधिकारियों को वहां समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिये हैं। समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो मे पुताई का कार्य कराते हुए पेटिंग्स बनाई जाय, जो केन्द्र मे आने वाले बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सके। इसी तरह आंगनबाड़ी मे बच्चों को खेलने के लिए खिलौने व बैठक व्यवस्था मुहैया कराई जाय। बैठक मे वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, जिला खनिज अधिकारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी, उप संचालक उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध शराब बेचने वालों पर करें कार्यवाही
समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आबकारी विभाग से कहा कि जिले मे अवैध शराब बेचने वालो पर सख्त कार्यवाही कर इससे अवगत कराया जाय। इसके साथ ही पैकारी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्व मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तिथि मे परिवर्तन किया गया था। यह अभियान अब 27 फरवरी 2022 से आयोजित होगा। अभियान के दौरान 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। कलेक्टर ने समस्त जिला प्रमुख अधिकारियों से कहा है कि वे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने मे अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि मैदानी स्तर पर दैनिक कार्यो के अलावा बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिए प्रेरित करें। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

शासकीय दस्तावेजों घर न ले जांय कर्मचारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि कई शासकीय विभागों के कर्मचारी कार्य करने हेतु मेजरमेंट बुक (एमबी), तकनीकी प्राक्कलन, प्रशासकीय स्वीकृति, मस्टर रोल इत्यादि घर ले जाते हैं। जिससे जांच आदि मे समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे शासकीय दस्तावेजों को किसी भी हालत मे अपने साथ घर लेकर न जांय। सभी दस्तावेज संबंधित कार्यालय व शाखा मे सुरक्षित रखे जांय ताकि आवश्यकता पडऩे पर वे तत्काल उपलब्ध हो सकें। यदि कोई भी कर्मचारी सरकारी दस्तावेज कार्यालय से अपने घर ले जाते पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

बांधवगढ़ की प्राचीन मूर्तियों के संरक्षण संबंधी बैठक 24 को
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे बांधवगढ़ की प्राचीन मूर्तियों के संरक्षण हेतु आवश्यक बैठक आगामी 24 फरवरी दोपहर 12 बजे से कमिश्नर सभागार मे आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों को उपस्थित होने हेतु कहा गया है।

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से 23 फरवरी को संवाद करेंगे सीएम
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों से संवाद एवं लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे आगामी 23 फरवरी 2022 को कुशाभाऊ ठाकरे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो होल) भोपाल मे किया जायेगा। इस अवसर पर सीएम द्वारा पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर देय (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) किस्त का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण, भूमि पूजन एवं गृह प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम मे जिले के नगरीय निकायों मे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 371 हितग्राही लाभान्वित होंगे। उक्त आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति मे सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपरान्ह 3 बजे किया जायेेगा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन, नगर पालिका नौरोजाबाद मे निकाय प्रांगण, नगर पंचायत चंदिया मे टाउन हाल तथा नगर पालिका पाली के परिसर मे आयोजित किया जायेगा।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *