गोदाम से 500 बोरा तेंदूपत्ता गायब
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सिगुड़ी स्थित गोदाम से 500 बोरा तेंदूपत्ता गायब होने का सनसनीखज मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मानपुर बफर जोन के परिक्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने मानपुर पुलिस के समक्ष इस आशय की शिकायत की है। जबकि वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद ने भी इसकी पुष्टि की है। विभागीय अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध धारा 420 एवं 409 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है।
I really appreciate your site.. Fantastic colours & theme. Did you develop This web site your self? Make sure you reply back again as I’m eager to produce my incredibly own web page and need to know where you acquired this from or just what the topic is named. Many thanks!