गेहूं को गीला करने की जांच ठण्डे बस्ते मे
बांधवभूमि, मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत खुटार स्थित गेहूं भंडारण कैप मे वजन बढ़ाने के लिये की गेहूं की बोरियों पर पानी डलवाने के मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि बीते दिनो इस आशय की शिकायत पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तत्व के निर्देश पर गठित टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कैप प्रभारी के आदेश पर चौकीदारों द्वारा बोर का पानी गेहूं की बोरियों पर सींचा जा रहा है। इस पूरी घटना की वीडियो रिकार्डिग व फोटोग्राफी भी कराई गई। इस गंभीर प्रकरण मे दोषियों पर कार्यवाही न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।