गेंद, रन और विकेट पर लग रहा था दांव
बिरसिंहपुर पुलिस ने पकड़ा आईपीएल सट्टे का रैकेट, लाखों का माल बरामद
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पुलिस ने बीती रात शहर मे आईपीएल क्रिकेट पर दांव लगाने वाले एक रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। इस मामले मे तीन आरोपियों को सट्टे मे प्रायुक्त लैपटॉप, मोबाईल, कार तथा नगदी सहित धर दबोचा गया है। जिसका बाजारू मूल्य करीब 10 लाख रूपये बताया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि शहर के ब्लाक आफिस के समीप एक मकान मे आईपील क्रिकेट मैच पर दांव खेले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो पाया कि राजकुमार उर्फ विक्की पिता हरिराम जसवानी 34 वर्ष अपने मकान मे आईपीएल सट्टा संचालित कर रहा है। कार्यवाही के दौरान मौके से सभी उपकरण, नगदी, मोबाईल आदि जब्त कर पूंछताछ शुरू की गई।
दो और आरोपी शामिल
एसडीओपी श्री जाट ने बताया कि पूछताछ के बाद राजकुमार से मिली जानकारी और साक्ष्यों के अनुसार उमेश पिता चेला राम गिडवानी 34 एवं विकास पिता अशोक कुमार पिपलानी 30 निवासी कटनी को भी इस अवैध कारोबार मे शामिल पाया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4, सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली अहम सफलता
आरोपियों ने बताया है कि वे आईपीएल टूर्नामेंट मे कोलकत्ता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेले जाने वाले मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा के निर्देशन मे हुई यह कार्यवाही बिरसिंहपुर पुलिस की अहम सफलता मानी जा रही है।