गृह प्रवेशम कार्यक्रम 22 अक्टूबर को

बांधवभूमि, उमरिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 22 अक्टूबर को वर्चुअल वीडियो कांफेन्सिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र मे नव निर्मित आवासों का ग्रह प्रवेशम करेंगे। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण तथा गृह प्रवेशम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले मे ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर मे 497 आवेदन स्वीकृत
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत नयागांव मे फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओ से संबंधित प्राप्त 503 आवेदनों मे से 497 आवेदन स्वीकृत किए गए। राजस्व विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त 37 मे 37 आवेदन स्वीकृत हुए है। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 मे से 7 आवेदन, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत एक मे से एक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 12 मे से 10 तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत आयुष्मान कार्ड के तहत 442 आवेदनों मे442 आवेदन स्वीकृत किए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *