गूगल पे पर रिश्वत लेने वाला आबकारी उप निरीक्षक निलंबित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अवैध शराब की बिक्री की एवज मे रिश्वत लेने वाले आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर को गत दिवस मोबाइल फोन पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि उप निरीक्षक विजय सिंह द्वारा धमोखर बैरियर के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले अशोक यादव से अपने मोबाइल नंबर 7869724922 पर गूगल पे के माध्यम से प्रतिमाह पैसे लिये जा रहे हैं। जिस पर उन्होने यह कार्यवाही की है।