राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन का आगमन, चार दिन तक होगा बांधवगढ़ प्रवास
उमरिया। मप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल जिले के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचीं। इस मौके पर हवाई पट्टी उमरिया मे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गुलाब का फू ल भेंट कर महामहिम का आत्मीय स्वागत किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल श्रीमती पटेल अपने परिवार सहित चार दिनो तक राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे रहेंगी। तत्पश्चात वे 10 दिसंबर को पुन: राजधानी भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी। हवाई पट्टी पर राज्यपाल का स्वागत करने आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी पुलिस शहडोल जी जनार्दन, बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संचालक विसेंट रहीम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, संयुक्त संचालक नेशनल पार्क नावेंद्र शेखर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, धनुषधारी सिंह, दीपक छत्तवानी, नरेंद्र गिरी, शंभूलाल खट्टर आदि मौजूद थे।
गुलाब से किया महामहिम का स्वागत
Advertisements
Advertisements