गुरुग्राम। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर देर रात बिनौला गांव के पास कार के ट्रक से टकराने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद करने में कामयाब रही। मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गजेंद्र सिंह ने कहा, हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार राजस्थान में पंजीकृत है, गाड़ी पर राजस्थान की नंबर प्लेट है।
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर दुर्घटना, पांच लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements
walohill 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=WenerkKo.Sketch-Me-Pro-V180-Cracked-Apk-laurjuli