गुना बस हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग

गुना बस हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग

कलेक्टर के निर्देश पर हुई बसों की फिटनेस और दस्तावेंजों की जांच

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
मध्यप्रदेश के गुना मे बुधवार की रात हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद अचानक जिले का परिवहन विभाग भी हरकत मे आ गया है। गुरूवार को आनन-फानन मे विभागीय अमला सडक़ों पर निकला और कटनी-शहडोल तथा मानपुर रूट पर चलने वाली बसों की जांच की। बताया गया है कि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही के दौरान कई बसों के दस्तावेज जांचे गये। सूत्रों के मुताबिक इस अभियान मे परिवहन विभाग द्वारा बस संचालकों से वाहनो की फिटनेस दुरूस्त कराने एवं इससे संबंधित कागजात हमेशा जांच के लिये बस मे रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा जिले के समस्त वाहन मालिकों को 15 जनवरी से पूर्व एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिये गये हें। ऐसा नहीं करने पर परिवहन विभाग द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *