गुना जिले में आरोन के पास डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, कई घायल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, गुना
संक्षिप्त
गुना में बड़ा हादसा हो गया। बुधवार की रात में बस गुना से आरोन की तरफ जा रही थी। गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। 12 लोग जिंदा जल गए। वहीं करीब 14 लोग झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
विस्तृत
मध्यप्रदेश के गुना जिले में बड़ा हादसा हुआ है। डंपर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री जल गए। 12 लोगों की जलने से मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो 11 शव निकाले जा चुके हैं। एसपी विजय खत्री ने भी इसकी पुष्टि की है। बुरी तरह झुलसे लोगों को अस्पताल लगाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।