कलेक्टर ने दिये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
निर्माण कार्यो की सार्थकता तभी है, जब निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए। निर्माण कार्य अवधि मे संबंधित विभाग नियमित रूप से भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करे तथा निरीक्षण प्रतिवेदन भी बनाए। निर्माण कार्य तभी पूरे माने जाऐगे जब निर्माण विभाग द्वारा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने विभिन्न निर्माण विभागों मे चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक मे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू, एमपीआरडीसी, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग , सहायक संचालक शिक्षा, डीपीसी, जिला योजना अधिकारी, सहायक यंत्री ब्रिज कार्पोरेशन तथा विभिन्न विभागों के सहायक यंत्री उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों को कार्य एजेंसी नियुक्त किया जाता है। संबंधित विभाग का दायित्व है कि विभागीय निर्माण कार्यो का नियमित रूप से निरीक्षण करे तथा कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा मे कार्य पूरा करने हेतु सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से मॉनीटरिंग कराए। उन्होने कहा कि पंचायतों द्वारा किए जाने वाले कार्यो के मॉनीटरिंग गुणवत्ता तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने का दायित्व संबंधित मनरेगा के उपयंत्री तथा सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा का होगा। जन जातीय कार्य विभाग द्वारा बस्ती विकास मद से लोक निर्माण विभाग ई एण्ड एम, विद्युत विभाग को भी निर्माण एजेंसी बनाया गया है। संबधित विभाग इन कार्यो को समयावधि मे पूरा करे। इसी तरह आदर्र्श ग्राम योजना के तहत ग्राम मानिकपुर, बसाड़ी, पठारीखुर्द तथा रहठा मे सोलर लाईट लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसका सत्यापन समिति के माध्यम से शीघ्र पूरा कराया जाए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा केंद्र द्वारा स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पुराने वर्षो के कार्य जिसमे आरसीसी जारी की गई है , मे वसूली की कार्यवाही की जाए तथा कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसी तरह जल संसाधन विभाग तथा ब्रिज कार्पोरेशन के कार्यो मे लंबित मुआवजा भुगतान की कार्यवाही शीघ्रता से कराई जाए। संबंधित विभाग जिस राजस्व विभाग मे निर्माण कार्य चल रहा है वहां के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जिन किसानो को मुआवजा दिया जाना है के बैंक खाते नंबर तथा आधार नंबर उपलब्ध कराए।
गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरा करें निर्माण कार्य
Advertisements
Advertisements