गुणवत्ता के साथ पूरा करें सभी निर्माण कार्य
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
निर्माण कार्यों के समय सीमा मे पूरा होने से जिन उद्देश्यों को लेकर ये कार्य स्वीकृत किये गए हैं, उनकी पूर्ति होती है, सभी निर्माण विभाग सभी कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा कराये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, वृत्त कार्पोरेशन, ग्रामीण यांत्रिक सेवा, एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा मे कार्य पूरा नहीं होने से कार्य की लागत बढती है, जिसका असर कार्य की गुणवत्ता में भी पड़ता है। समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारो पर निविदा के प्रावधानों के अनुसार दण्ड प्रावधानित किया जाय। निर्माण कार्यों को पूरा करने मे जहां भी प्रशासन के हस्ताक्षेप या सहयोग की आवश्यकता होगी जिला प्रशासन सहयोग करेगा, उन्होने निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।