सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, एक लोको पायलट की मौत, कई घायल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल, उमरिया। संभाग के सिंहपुर रेल स्टेशन पर बुधवार को मालगाडियों की भीषण टक्कर से एक लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया है कि सुबह करीब 7 बजे बिलासपुर से आ रही एक मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट कर स्टेशन पर खड़ी दूसरी गुड्स ट्रेन से टकरा गई। टक्कर के बाद इनके डिब्बे पास से गुजर रही एक अन्य मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन मे आग लग गई। दुर्घटना मे एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 5 लोको पायलट को शहडोल मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया। ट्रेनो मे हुई टक्कर से 4 इंजिन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
रेड सिग्नल के बाद भी बढ़ गई ट्रेन
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जीएम आलोक कुमार और डीआरएम प्रवीण पाण्डेय सहित बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा गया। जिनकी देखरेख मे तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रेड सिग्नल के बावजूद आगे बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। हलांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
यातायात ठप्प, बसों से भेजे गये यात्री
इस दुर्घटना के बाद कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। दोनो ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाडि़यों को रोका गया है। बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। संपर्क क्रांति और नर्मदा एक्सप्रेस मे फंसे पैसेंजर्स को बस द्वारा अनूपपुर जंक्शन भेजा गया। जहां से यात्रियों को स्पेशल ट्रेन उनके गंतव्य तक भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन लगातार जारी है, देर रात तक ट्रेनो का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
15 घंटे से ड्यूटी पर थे लोको पायलट
बताया गया है कि जो मालगाड़ी खड़ी थी, उसमे पीछे की तरफ लगे इंजन मे लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट ऋतु राज सिंह थे। इंजन मे पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऋतु राज सिंह की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद पिछले 15 घंटे से लगातार ड्यूटी पर थे और कोयले से लोड मालगाड़ी को लेकर बिलासपुर से उमरिया की ओर जा रहे थे। सिंहपुर स्टेशन के पास पहुंचते ही लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता रेल इंजन से अपना नियंत्रण खो बैठा। स्टेशन में पहले से ही जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी उसमें रेड सिग्नल दिया गया था लेकिन लोको पायलट राजेश गुप्ता सिग्नल ओवरशूट करते हुए तेज रफ्तार से खड़ी मालगाड़ी की ओर आगे बढ़ा और यह भीषण हादसा हो गया।
समाज सेवियों ने नास्ते-पानी की व्यवस्था
मालगाडिय़ों की टक्कर के बाद जिले के समाजसेवियों द्वारा उमरिया और पाली मे खड़ी ट्रेनो के यात्रियों के लिये नास्ते-पानी की व्यवस्था की गई। बताया गया है कि कई घंटे तक ट्रेनो को खड़ा किये जाने से उनमे सवार यात्रियों के सामने काफी दिक्कत खड़ी हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही व्यापारी, सिंधी समाज तथा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी स्टेशनो पर पहुंचे और यात्रियों के लिये जरूरी भोजन आदि का इंतजाम किया, जिससे उन्हे काफी राहत मिली।
गुड्स ट्रेनो मे भिड़ंत के बाद लगी आग
Advertisements
Advertisements