गुड्स की चपेट मे आई अज्ञात युवती की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के करकेली रेलवे स्टेशन के समीप गत दिवस मालगाड़ी की चपेट मे आकर अज्ञात युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतिका की उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है। जो शरीर पर काला जीन्स, लाल टी शर्ट व सफेद बेल्ट पहने हुए थी। शव के पास से जिओ कंपनी का मोबाइल, चप्पल तथा एक पर्स, जिसमे 645 रूपए थे, बरामद किया गया है। घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस के प्रधान आरक्षक सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे की जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा दिये जाने के बाद उप निरीक्षक एनपी पांडे प्रधान, आरक्षक बीडी पांडे एवं मुकेश कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को अभी तक युवती के संबंध मे कोई जानकारी नहीं मिली है। उसका शव जिला चिकित्सालय लाया गया है, जिसे पीएम के बाद शिनाख्ती के लिए रखा जायेगा।