ढाई माह पहले गोहपारू थाना में दर्ज हुआ था अपहरण का मामला
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नाबालिक को पुलिस ने गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है । उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित युवक गोहपारू थाना क्षेत्र में नल जल योजना का काम कर रहा था। उसी दौरान क्षेत्र की एक सत्रह वर्षीय किशोरी से उसकी जान पहचान हुई । जब वह स्कूल जाने के लिए निकली तो नाबालिक को लेकर वह फरार हो गया था। जिसके बाद नाबालिक के परिजनों ने मामले की शिकायत 15 फरवरी को पुलिस से की थी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज किया था। लगातार पुलिस 17 वर्षीय नाबालिक की तलाश कर रही थी बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल एवं गोहपारू पुलिस टीम गठित कर अपह्ता बालिका की पता तलाश की जा रही थी । पतासाजी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपह्ता बालिका एवं संदेही आरोपी की दस्तयाबी व गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित किया था।
शहडोल। नाबालिक को पुलिस ने गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है । उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित युवक गोहपारू थाना क्षेत्र में नल जल योजना का काम कर रहा था। उसी दौरान क्षेत्र की एक सत्रह वर्षीय किशोरी से उसकी जान पहचान हुई । जब वह स्कूल जाने के लिए निकली तो नाबालिक को लेकर वह फरार हो गया था। जिसके बाद नाबालिक के परिजनों ने मामले की शिकायत 15 फरवरी को पुलिस से की थी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज किया था। लगातार पुलिस 17 वर्षीय नाबालिक की तलाश कर रही थी बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल एवं गोहपारू पुलिस टीम गठित कर अपह्ता बालिका की पता तलाश की जा रही थी । पतासाजी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपह्ता बालिका एवं संदेही आरोपी की दस्तयाबी व गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित किया था।
गोहपारु के पुलिस व सायवर सेल शहडोल से पुलिस टीम गठित कर अपह्ता की दस्तयाबी हेतु गुजरात भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा अपह्ता की दस्तयाबी हेतु गुजरात के अहमदाबाद , बनासकंठा आदि जिलो मे कई जगहो पर दबिश दी गई । मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ग्राम रामपुरा थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात निवासी बोचिया धारशी भाई पिता रायमल भाई ने अपह्ता बालिका को अपने कब्जे मे रखा है, पुलिस टीम द्वारा उक्त पते पर दबिश दी गई आरोपी बोचिया धारशी भाई द्वारा नाबालिक को गांव की बस्ती मे छिपा रखा था। जब वहां पुलिस पहुंची तो गांव वालो को इकट्ठा कर आरोपी पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया गया ।जिसे शहडोल पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया है । अपह्त बालिका एवं आरोपी बोचिया धारशी भाई को पुलिस टीम द्वारा साथ लेकर थाना गोहपारु आकर अपह्त बालिका को उसके माता पिता को सौप दिया है। वही आरोपी बोचिया धारशी को धारा 363,366 क ,376(2)(N) एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरी सुभाष दुबे , सउनि भागचन्द , कनकलता दुबे , प्र.आर. सुनीत मिश्रा , आरक्षक भगत सिंह , सतीश मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रा (सायवर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements