अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के आज यानी ८ दिसंबर को नतीजे आएंगे और इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि १८२ सीटों की मतगणना राज्य के ३७ मतदान केन्द्रों पर की जाएगी। अहमदाबाद में ३ सूरत में २ और आणंद में २ मतगणना केन्द्र होंगे। जबकि प्रत्येक ३० जिलों में एक एक मतदान केन्द्र होगा। सभी केन्द्रों पर मतगणना सुबह ८ बजे एक साथ शुरू होगी। मतगणना प्रक्रिया के लिए १८२ काउटिंग ऑब्जर्वर्स १८२ चुनाव अधिकारी और ४९४ सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए ह। मतगणना के लिए अतिरिक्त ७८ सहायक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ७१ अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारियों को इलेक्टोनिकली ट्रान्समिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पी भारती के मुताबिक सभी काउंटिग स्टाफ की नियुक्ति की जा चुकी है। मतदान केन्द्र के प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर काउटिंग सुपरवाइजर और काउटिंग आसिस्टन्ट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा काउटिंग होल में दो माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।
गुजरात मे 37 केन्द्रों पर होगी मतगणना
Advertisements
Advertisements