बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव मे मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी मे हर्ष व्याप्त है। गुरूवार को जैसी ही परिणाम सामने आये, पार्टी के पदाधिकारी गांधी चौक मे एकत्रित हो गये। उन्होने मिठाईयां बांट कर जम कर नारेबाजी की, तथा पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर भाजपा की नीतियों और मोदी सरकार के नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, दीपक छतवानी, रामरूप मिश्रा, संतोष चतुर्वेदी, सुमित गौतम, नीरज चंदानी, विनय मिश्रा, अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह, श्रीधर राव, नितिन बासवानी, विपिन तिवारी, रविकांत गौतम, सुशील मिश्रा, राहुल गौतम, सुनील खटीक, टार्जन, प्रमोद तोमर, शिवम असाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुजरात फतह पर भाजपा ने मनाया जश्न
Advertisements
Advertisements