पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात के अरब सागर में भारतीय जलक्षेत्र में 425 करोड़ रुपए मूल्य के 61 किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रही पांच क्रू सदस्यों वाली एक ईरानी नाव को पकड़ा है। ऑपरेशन सोमवार देर रात को अंजाम दिया गया। आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) के सूत्रों ने कहा कि भारतीय जल क्षेत्र में तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों की विशिष्ट खुफिया जानकारी पर तटरक्षक बल और एटीएस ने नजर रखी थी और ओखा बंदरगाह से कुछ सौ समुद्री मील दूर एक ईरानी नाव को मछली पकड़ते हुए पाया गया। संदेह होने पर तटरक्षक बल की टीम ने नाव का पीछा किया। जांच करने पर उसमें 61 किलो नशीला पदार्थ मिला। सभी पांच ईरानियों और उनकी नाव को ओखा बंदरगाह लाया गया। सूत्रों ने यह भी कहा कि तटरक्षक बल की एक और टीम उस पार्टी की तलाश कर रही है, जिसे समुद्र में ईरानी टीम से ड्रग्स प्राप्त करना था।
गुजरात तट के पास ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
Advertisements
Advertisements