गुजरात चुनाव में बीटीपी और जेडीयू के बीच गठबंधन, नितिन कुमार आएंगे प्रचार करने

अहमदाबाद| गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है| भाजपा, कांग्रेस, आप समेत सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी सियासी गोटियां बिछाने में व्यस्त हैं| इस बीच भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को लेकर बड़ी खबर आई है| गुजरात चुनाव के लिए बीटीपी ने जेडीयू से आज गठबंधन किया है| गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में बीटीपी ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया था| जबकि विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात की स्थापना दिवस पर आप के साथ बीटीपी ने गठबंधन किया था| हांलाकि कुछ समय बाद बीटीपी ने आप से गठबंधन तोड़ दिया था| अब गुजरात चुनाव के लिए बीटीपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन किया है| बीटीपी कार्यालय में छोटू वसावा से जेडीयू के गुजरात प्रदेश प्रमुख ने मुलाकात की| बाद में दोनों पार्टियों के प्रमुख ने आगामी गुजरात चुनाव साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की| छोटू वसावा ने कहा कि हम गुजरात चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लडेंगे और चुनाव प्रचार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितिन कुमार भी आएंगे| उन्होंने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी करेंगे|

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *