300 करोड़ की ड्रग्स के साथ हथियार बरामद, 10 गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने खुफिया इनपुट के आधार पर राज्य की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ा है। नाव से 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। इसके साथ 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ है। वहीं नाव से 10 पिस्टल और 210 गोलियां भी मिली हैं।इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है और ड्रग्स के नेटवर्क का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को तैनात किया है।ATS और कोस्ट गार्ड ने 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात जॉइंट ऑपरेशन चलाया। कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गुजरात में पाकिस्तानी मछली पकड़ने की नाव अल सोहली को पकड़ा गया है। आगे की जांच के लिए नाव को ओखा लाया जा रहा है।
पहली बार ड्रग्स के साथ हथियार बरामद
अधिकारी के मुताबिक, पहली बार गुजरात की समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद किए गए हैं। पाकिस्तानी नाव अल सोहली में से करीब 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद होना बड़ी सफलता माना जा रहा है। 10 पाकिस्तानी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, पहली बार गुजरात की समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद किए गए हैं। पाकिस्तानी नाव अल सोहली में से करीब 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद होना बड़ी सफलता माना जा रहा है। 10 पाकिस्तानी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
ड्रग्स कनेक्शन की भी होगी जांच
ATS का कहना है कि ड्रग्स तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है। ये ड्रग्स वो कहां डिलीवर करने वाले थे और उनके कनेक्शन क्या है। इस पूरे नेटवर्क का पता किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से पिस्टल समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। ये क्या हथियारों की डिलीवरी भी करते हैं, इस बारे में भी पता किया जाएगा।
ATS का कहना है कि ड्रग्स तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है। ये ड्रग्स वो कहां डिलीवर करने वाले थे और उनके कनेक्शन क्या है। इस पूरे नेटवर्क का पता किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से पिस्टल समेत अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। ये क्या हथियारों की डिलीवरी भी करते हैं, इस बारे में भी पता किया जाएगा।
उधमपुर मे 15 किलो आईईडी बरामद
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जैसा सामान बरामद किया है जिसका वजन करीब १५ किलो बताया जा रहा है। हालांकि वस्तु के आईईडी होने की जांच की जा रही है। मामले के संबंध में बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में एक्सप्लोसिव एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया पुलिस ने बेलनाकार आकार में करीब १५ किलो वजनी आईईडी जैसी सामग्री ३००-४०० ग्राम आरडीएक्स सात ७.६२ एमएम कारतूस ५ डेटोनेटर १ कोडेड शीट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) का एक लेटर पैड पेज बरामद करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जैसा सामान बरामद किया है जिसका वजन करीब १५ किलो बताया जा रहा है। हालांकि वस्तु के आईईडी होने की जांच की जा रही है। मामले के संबंध में बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में एक्सप्लोसिव एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया पुलिस ने बेलनाकार आकार में करीब १५ किलो वजनी आईईडी जैसी सामग्री ३००-४०० ग्राम आरडीएक्स सात ७.६२ एमएम कारतूस ५ डेटोनेटर १ कोडेड शीट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) का एक लेटर पैड पेज बरामद करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
Advertisements
Advertisements