गिट्टी और रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर जब्त
उमरिया। वन विकास निगम द्वारा विगत रात्रि रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर जब्त किये गये हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उडऩदस्ता की टीम को तामनन्नारा की मजमानी कला बीट मे गिट्टी और रेत से भरे वाहन मिले। उक्त वाहन चालकों के पास टीपी आदि खनिज का कोई भी वैद्य दस्तावेज नहीं था। बताया जाता है कि पकड़े गये ट्रेक्टर मजमानी कला, पठारी कला तथा बिरहुलिया के हैं, जिनके द्वारा आये दिन इसी इलाके मे अवैध तरीके से खनिज का उत्खनन व परिवहन किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक वाहन मालिकों ने मामले को ले-दे कर निपटाने की काफी कोशिश की परंतु अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान उनका अमले के सांथ विवाद भी हुआ। जिसके बाद 100 डायल कर पुलिस की सहायता से वाहनो को डिपो लाया गया। इस कार्यवाही मे प्रभारी रेंजर एमडी पाण्डे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान था।
गिट्टी और रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर जब्त
Advertisements
Advertisements