गायब प्रकरणों के मामले मे करायें एफआईआर
कलेक्टर ने संजीव श्रीवास्तव ने दिये निर्देश, राजस्व कार्यो की समीक्षा
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मे राजस्व संबंधी कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरसीएमएस के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। साथ ही राजस्व वसूली मे तेजी लायें। उन्होने अमले को नामांतरण, सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय सीमा मे निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने अधिकारियों से कहा है कि जो प्रकरण कार्यालय मे नही मिल रहे है, उनमे संबंधितो के विरूद्ध एफआईआर कराने के सांथ ही प्रकरण नये सिरे से तैयार करायें। इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।