इंदवार थाना क्षेत्र मे हुआ हादसा, बाल-बाल बची ग्रामीणो की जान
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना क्षेत्र मे गत दिवस आकाशीय बिजली से 22 बकरियों की मौत हो गई है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ग्राम पडखुरी के जानवर बाणसागर कैम्प के पास चर रहे थे। दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी, तभी गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली आ गिरी। जिससे 22 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुड्डा गडारी, भूरी रजक, सुग्रीव गडारी आदि चरवाहे बाल-बाल बच गये। इस घटना से ग्रामीणो मे निराशा व्याप्त है। उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा से उन्हे भारी क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नुकसानी का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
गाज से मर गई 22 बकरियां
Advertisements
Advertisements