गाज की चपेट मे आने से दो ग्रामीणो की मौत

गाज की चपेट मे आने से दो ग्रामीणो की मौत
बांधवभूमि, हुकूम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र मे शनिवार को आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम कौशल पिता जौन सिंह 36 एवं बुद्धू पिता जहांगीर सिंह 46 निवासी टिकरिया बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनो ग्रामीण गांव से कुछ दूर स्थित खेत पर थे। इसी बीच अपरान्ह 4 बजे तेज बारिश होने लगी और वे इससे बचने के लिये पास ही एक महुए के पेड़ के नीचे खड़े हो गये। तभी तेज आवाज के सांथ गाज पेड़ पर आ गिरी, जिससे मौके पर ही कौशल और बुद्धू की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस घटना ने पूरे गांव तथा आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया है। नौरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
कुएं मे गिरने से वृद्ध की मौत
तहसील अंतर्गत ग्राम छादाखुर्द मे गत दिवस कुएं मे गिरकर एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सुंदर सिंह 80 निवासी कछरा थाना उमरिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सुंदर सिंह अपने घर से बेटी के गांव पटपरा के लिये निकला था। अंधेरे की वजह से वह रास्ता भटक गया और कुएं मे जा गिरा। सुबह लोगों को कुएं मे एक लाश तैरती दिखाई दी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त सुंदर सिंह के रूप मे की गई। इस मामले मे विवेचना शुरू की गई है।

सर्पदंश से युवक की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम छोटेलाल पिता स्व.रामविशाल बैगा 48 निवासी ग्राम बरही बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक खेत मे काम कर रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

रास्ते मे रोककर किया हमला
उमरिया। जिले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम महुरी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धन्नू सिंह पिता भुख्खू सिंह राठौर 31 निवासी ग्राम महुरी अपने खेत जा रहा था जैसे ही वह बगईहा हार ग्राम महुरी के पास पहुंचा ही था तभी नत्थू सिंह एवं गोलू सिंह पिता नत्थू सिंह दोनों निवासी ग्राम महुरी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला मे पति द्वारा पत्नी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक श्रीमती श्याम बाई पति राजेश प्रजापति 36 निवासी वार्ड क्र. 5 मुडुलुहा टोला पाली के साथ उसका पति राजेश पिता बिल्लू प्रजापति जमकर मारपीट की है। पत्नी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगहरी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राधाबाई पति मुन्नालाल यादव 38 निवासी निगहरी के साथ गांव के ही बृजेश बैगा द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

प्रौढ़ के सांथ मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम डोड़का मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बैसाखू सिहं पिता बालकरण सिहं गोंड़ 50 वर्ष निवासी ग्राम डोड़का के सांथ स्थानीय निवासी बृजभान सिहं पिता बैसाखू सिहं द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *