उमरिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्कुटा मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला के घायल हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जाता है कि श्रीमती रुकमणी बाई पति राजेंद्र सिंह 36 निवासी बस्कुटा अपने घर के छज्जे के नीचे खड़ी थी, तभी अचानक तेज गर्जना के सांथ घर के बाहर बिजली आ गिरी। भयंकर आवाज और तड़क के सांथ आई इस आपदा से महिला गिरकर बेहोश हो गई। जिसे काफी देर बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
गाज की गर्जना से महिला हुई बेहोंश
Advertisements
Advertisements