गाजे-बाजे के सांथ विराजी माता महाकाली

बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर मे शारदेय नवरात्र का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के सांथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह पंडालो मे दुर्गा माता एवं मां काली की प्रतिमायें विराजित की गई हैं। विगत दिवस पाली प्रोजेक्ट कालोनी स्थित शिव मंदिर मे मां काली की स्थापना गाजे-बाजे एवं मातेश्वरी के जयकारो के सांथ की गई। पूरे क्षेत्र मे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा लागू नियमो का बखूबी पालन कराया जा रहा है। कमेटियां स्वयं लोगों को मास्क लगाने, दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखने, हाथों को सेनेटाइज करने आदि की समझाईश दे रही हैं। शिव मंदिर काली उत्सव समिति के वालंटियर जगह-जगह तैनात हैं। वहीं मां बिरासिंनी मंदिर समिति द्वारा प्रात: 8.30 बजे एवं रात्रि 8 बजे आरती का समय निर्धारित किया गया है। मंदिर परिसर मे एक बार मे 10 लोगो को ही प्रवेश दिया जा रहा है। गाईड लाईन का पालन एवं अन्य व्यवस्थाओं मे हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति, योगेंद्र सिंह, लवकुश प्रजापति, महेंद्र तिवारी, शैलेंद्र शुक्ला, विवेक गुप्ता, साहिल पटेल, सुनील प्रजापति, मोंटू कोल, उत्कर्ष माथुर, नितिन बशानी, पारस गौतम एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *