गाजे की खेप सहित पकड़ा आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई के पास पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 1.1 किलो गांजा बरामद किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर अवैध मादक मदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु चलाये गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस ने रेड डाल कर शेख वाजिद पिता शेख शरीफ 32 निवासी कैम्प उमरिया को 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 15 हजार रूपये के सांथ धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायालय मे पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे टीआई सुन्द्रेश सिंह मरावी, उनि मनीष कुमार, सउनि दिनेश तिवारी, सुभाष यादव, प्रधान आरक्षक विनोद प्रजापति, ओमकार सिंह, जयप्रकाश नामदेव, ताराचंद बघेल, आरक्षक प्रवेश कुमार, रवि दीवान का सराहनीय योगदान था।