मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे ग्राम डोंडका से शुरू हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा गत दिवस मानपुर विधानसभा सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोंड़का से विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। इस मौके पर उन्होने गांव मे अमृत सरोवर निर्माण का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, दादूराम, सरपंच गेंदा बाई बैगा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजनो तक पहुंचाने के सांथ वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। यात्रा के सांथ चल रहा प्रशासनिक अमला स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहा है।
गरीब कल्याण का संकल्प
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। वह महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है। हाल ही मे मुख्यमंत्री ने आयकर दाता तथा नौकरी पेशा को छोड़ कर शेष सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा किसानों को सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश, पुस्तक, मध्याह्न भोजन एवं छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोडऩे तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है।
सभी को मिले शुद्ध पानी
विकास यात्रा मे उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुंचे। इसे ध्यान मे रखते हुए जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकियों का निर्माण व पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। किसानो को सोसायटी के माध्यम से बिना किसी ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 4 हजार रूपये की राशि हस्तांरित की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर संचालित विकास यात्रा पात्र लोगों के लिये लाभान्वित होने का अवसर है। डोड़का मे यात्रा के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण किया गया।
अनेक निर्माण कार्यो का शिलान्यास
डोंडका से प्रारंभ हुई विकास यात्रा कठार, कछौहा, बडख़ेरा होते हुए मझखेता पहुंची। ग्राम पंचायत भवन कठार मे जनसभा के अलावा मारकण्डेय तालाब, सीसी रोड का भूमिपूजन, कछौंहा मे अमृत सरोवर निर्माण का शिलान्यास, सीसी रोड का भूमिपूजन, तालाब निर्माण, खेल मैदान निर्माण का शिलान्यास, ग्राम बडखेरा मे जनसभा संवाद कार्यक्रम, अमृत सरोवर निर्माण शिलान्यास, सीसी रोड भूमिपूजन, तालाब निर्माण, रंगमंच निर्माण तथा ग्राम मझखेता के ग्राम पंचायत भवन मे जनसभा संवाद कार्यक्रम, तालाब निर्माण भूमिपूजन, अमृत सरोवर निर्माण का शिलान्यास एवं आगनबाडी के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
गांव और गरीब के उत्थान का संकल्प
Advertisements
Advertisements