बांधवभूमि, उमरिया
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने पुलिस द्वारा नगर मे हेलमेट को लेकर की जा रही कार्यवाही का स्थान परिवर्तन करने की मांग की है। अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि संगठन द्वारा व्यापारीहित व समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसकी शुरूआत गणेश ट्रेडर्स से की गई। इसी दौरान व्यापारियों ने यह सुझाव दिया है। श्री सोनी के कहा कि पुलिस की चालानी कार्यवाही स्वागतयोग्य है परंतु इसे गांधी चौक की बजाय अन्यंत्र किया जाना चाहिये। शहर मे कार्यवाही से बचने के लिये वाहन तेजी से निकाले जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होने इसे गांधी चौक की बजाय प्रवेश स्थल पर करने हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की बात कही। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया चाय पर चर्चा हर बार अलग दुकान पर होगी। यह क्रम लगातार चलता रहेगा। चर्चा मे व्यापरियों द्वारा अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध करते हुए लोगों से इनकी बजाय स्थानीय दुकानदारों से सामग्री खरीदने की अपील की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी, किशन वासवानी, राहुल वाधवानी, गणेश गुप्ता, सुमित राजपूत, कृष्णा गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री, द्वारकादास सचदेव, आकाश गुप्ता, सागर गुप्ता, अश्वनी वाधवा, हेमंत चंदानी, प्रवीण गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।
गांधी चौक मे न हो पुलिस की चलानी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements