हाथ जोड़कर नागरिकों से की मास्क लगाने की अपील
उमरिया। जिला मुख्यालय के गांधी चौक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गांधीगिरी दिखाते हुए नागरिकों से हाथ जोडकर मास्क लगानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनेें की अपील की है। इस दौरान कलेक्टर ने आवागमन कर रहे नागरिकों, दुकानदारों के पास जाकर उनसे हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा है कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु आवश्यक है कि कोविड प्रोटोकाल का सभी नागरिक पालन करें। इस कार्यवाही के दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गए हैं। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले सहित यातायात अमला की टीम उपस्थित रही।
विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र,छात्राओं को परिजनों को ही करें सुपर्द
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि जिले मे संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओ को अध्यापक एवं भृत्यों द्वारा किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ स्कूल परिसर से भेज दिया जाता है, जिससे अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। इस प्रकार की जिले मे घटना हो भी चुकी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र से कहा है कि जिले मे संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों मे निर्देशित कर उनके विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को सुरक्षा की दृष्टि से उनके परिजनों या फिर परिजनों द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को ही सुपुर्द करें।