कैट की ‘चाय पर चर्चा’ मे व्यापारियों ने रखा प्रस्ताव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के व्यापरिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ‘चाय पर चर्चाÓ मे इस बार जिला मुख्यालय के हृदय स्थल गांधी चौक के आसपास यूरिनल और पुराने यातायात भवन मे दो पहिया वाहनो का पार्किग स्थल बनाने की पहल करने का निर्णय लिया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि इस क्षेत्र मे यूरिनल और पार्किग की व्यवस्था न होने से व्यापारियों तथा आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए प्रशासन से इसकी मांग की जायेगी। उल्लेखनीय है कि संगठन द्वारा व्यापारियों की समस्या तथा उनके हितों पर विमर्श के लिये प्रति सप्ताह चाय पर चर्चा का आयोजन किसी न किसी दुकान पर किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम कैट के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता के प्रतिष्ठान माया शू मॉल मे हुआ।
स्थानीय दुकानो से सामान खरीदने की अपील
बैठक मे एक बार फिर अमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध करते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि इन कंपनियों की बजाय स्थानीय दुकानदारों से सामग्री की खरीदी करें। इसके अलावा श्रम विभाग से व्यापारियों को नियमों की जानकारी देने की मांग की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी, संदीप शाहा, लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, सोनू अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दुर्गेश सोंधिया, राहुल रिछारिया, कमल वाधवानी, अमित गुप्ता, रामचरण श्रीवास, बब्बन, साहिन गुप्ता, आशीष गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री, अनुराग रजक, हेमंत चंदानी, तनवर खान आदि व्यापारी उपस्थित थे।
गांधी चौक के पास यूरिनल और यातायात थाना भवन मे हो वाहन पार्किंग की व्यवस्था
Advertisements
Advertisements